Featured book on Jail

LANGUAGE AND PRINCIPLES OF ONLINE NEWS WRITING

Jan 15, 2022

KISSA KHAKI KA – Delhi Police Introduces Its First Podcast

 

Press Release

Delhi Police

New Delhi

14th January, 2022

  

Delhi Police is making its first foray into the world of Podcasts – a digital audio presentation.  In a year when the Nation is celebrating its 75th Independence under ‘Azadi Ka Amrit Mahotsav’ , through its Podcast titled  ‘KISSA KHAKI KA’, Delhi Police will establish a communication with the masses through its unheard stories of crimes, investigations, heart and humanity.

The first Podcast will be aired digitally on the Social Media handles of Delhi Police at 2 PM on Sunday, 16th January 2022. 

The Podcast will be narrated by well known media educator Vartika Nanda, who has also been working on prison reforms through her radio program initiatives. It will be available on Twitter, Facebook and Instagram.

‘KISSA KHAKI KA’ will celebrate the extraordinary services rendered by members of Delhi Police personnel cutting across all ranks. These personnel have displayed remarkable sincerity towards their duties and at the same time carried out social and humanitarian services voluntarily.

The Podcast will create a new bond between Delhi Police and citizens. It will enable better understanding among people, of challenges the police force faces. A bond of trust will help in better policing.

Delhi Police is committed to reach out to people through all the traditional and new age medium in order to strengthen ‘Last-Mile-Policing’ with a human touch.

Promo of Episode 1




किस्सा  खाकी का - दिल्ली पुलिस ने पेश किया अपना पहला पॉडकास्ट  जेल 

दिल्ली पुलिस पॉडकास्ट की दुनिया में अपना पहला प्रवेश कर रही है - एक डिजिटल ऑडियो प्रस्तुति। एक साल में जब राष्ट्र 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत अपनी 75वीं आजादी का जश्न मना रहा है, 'किस्सा खाकी का' शीर्षक से अपने पॉडकास्ट के माध्यम से, दिल्ली पुलिस अपराधों, जांच, दिल और मानवता की अनसुनी कहानियों के माध्यम से जनता के साथ संचार स्थापित करेगी। .पहला पॉडकास्ट रविवार, 16 जनवरी 2022 को दोपहर 2 बजे दिल्ली पुलिस के सोशल मीडिया हैंडल पर डिजिटल रूप से प्रसारित किया जाएगा। इस पॉडकास्ट को प्रसिद्ध मीडिया शिक्षिका वर्तिका नंदा द्वारा सुनाया जाएगा, जो अपने रेडियो कार्यक्रम की पहल के माध्यम से जेल सुधारों पर भी काम कर रही हैं और देश की अनेकों जेलों में जेल रेडियो मीडिया स्थापित कर कीर्तिमान स्थापित किया है । यह ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध होगा। 'किस्सा खाकी का' दिल्ली पुलिस कर्मियों के सभी रैंकों के सदस्यों द्वारा प्रदान की गई असाधारण सेवाओं का जश्न मनाएगा। इन कर्मियों ने अपने कर्तव्यों के प्रति उल्लेखनीय ईमानदारी का परिचय दिया है और साथ ही स्वेच्छा से सामाजिक और मानवीय सेवाओं को अंजाम दिया है।पॉडकास्ट दिल्ली पुलिस और नागरिकों के बीच एक नया बंधन बनाएगा। यह पुलिस बल के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में लोगों के बीच बेहतर समझ को सक्षम करेगा। यह विश्वास का बंधन बेहतर पुलिसिंग में मदद करेगा। 

उल्लेखनीय है कि डॉ. वर्तिका नंदा भारत की एक जेल सुधारक और मीडिया शिक्षिका हैं।  भारत के  तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति  प्रणब मुखर्जी द्वारा उन्हें महिला सशक्तिकरण पर भारत में महिलाओं के लिए सर्वोच्च नागरिक सम्मान  स्त्री शक्ति पुरस्कार 2014 में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर राष्ट्रपति भवन अलंकृत कर सम्मानित किया गया था में दिया गया था।डॉ0 नंदा तिनका तिनका की संस्थापक हैं, जो जेल सुधारों की ओर लक्षित एक आंदोलन है। जेल सुधार पर उनके काम को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दो बार मान्यता दी है। वर्तमान में, वह दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज में पत्रकारिता विभाग की प्रमुख हैं।उन्होंने ज़ी टीवी ज़ी इंडिया के साथ एक पत्रकार के रूप में अपना करियर शुरू किया और एनडीटीवी में क्राइम बीट की प्रमुख बनीं। उन्हें भारत में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर पहली महिला क्राइम रिपोर्टर होने का श्रेय जाता है। वह लोकसभा टीवी की पहली कार्यकारी निर्माता थीं।

First Podcast of Delhi Police: Released on 16 January, 2022


Press Review










***






3 comments:

Prisha Kapoor said...

Delhi Police in association with Dr. Vartika Nanda is trying to bring public closer to cops. Police forces are humanitarian too. Vartika ma'am as story teller made the podcast more interesting. #delhipolice @vartikananda

Mehvish Rashid said...

बहुत ही शानदार शुरुवात करते हुए। आज दिल्ली पुलिस की ओर से "किस्सा खाकी का" पहला किस्सा पॉडकास्ट के माध्यम से हमे सुनने को मिला। जिस ने दिल्ली पुलिस के "किस्सा खाकी" के मकसद को बखूबी दर्शाया। इस नई और अनूठी पहल के माध्यम से दिल्ली पुलिस अपनी अनसुनी कहानियों को दिल्ली की जनता तक पहुंचाना चाहती हैं। जिसमे वो सफल भी रही। किस्सा खाकी के इस पहले किस्से में वर्तिका नंदा जी ने "थान सिंह की पाठशाला" के बारे में हमे बताया। जिस में थान सिंह जी समाज की तरफ अपनी जिम्मेदारी निभाकर मानवता की ओर अपनी जिम्मेदारी निभाने जाते हैं। थान सिंह जी छोटे छोटे बच्चो को अपनी पाठशाला में बड़े स्नेह के साथ शिक्षा देते हैं और उनकी खुवाइशों को पूरी करने की भरपूर कोशिश करते हैं। शिक्षा जो की हर बच्चे का अधिकार है। थान सिंह जी वही शिक्षा की मशाल इन बच्चो के हाथों में थमाना चाहते हैं। जो की आगे इन बच्चो की अंधेरी जिंदगियों में रोशनी पहलाएगी। इन्हे "आत्मनिर्भर" बनाएगी। थान सिंह जी की यह सोच और उनका कार्य दोनो ही सराहनीय हैं। दिल्ली पुलिस की ऐसी सोच को हम सब का सलाम है। जहां एक तरफ दिल्ली पुलिस समाज सुधारक की तरह समाज को सुधारने में और दिल्ली से अपराध को कम करने में लगी हुई है वही दूसरी ओर समाज की उन्नति और देश के विकास के लिए भी पर्यतन कर रही हैं। आशा है की " किस्सा खाकी " के माध्यम से दिल्ली पुलिस जनता तक अपने विचार पहुंचाने मैं सफल रहेगी और जो हमने पहले कभी दिल्ली पुलिस के लिए नहीं सोचा वो हमे सोचने पर मजबूर कर देगी। दिल्ली पुलिस का "किस्सा खाकी" वाकई प्रशंसा के लायक है।

#kissakhakika #delhipolice #Vartikananda

Vaanya Shukla said...

थान सिंह की पाठशाला, an initiative that might not get the recognition it deserves or might not be a part of a high-profile discussion during Primetime in a news channel; and why would it be? It won't grab the same numbers of eyeballs that it might at the failure of the system, or at the criticism of anything and everything as far as the eye can see. The first ever podcast #KissaKhakiKa run by a police department, beautifully narrated by #VartikaNanda brings to us something positive and inspirational with Than Singh and his Pathshaala, an effort that the world should know about as a dedicated police constable doesn't limit himself to just his noble profession of serving his country but also shoulders a responsibility (where one can argue is not even his responsibility) to educate the youth and has set an example of generosity, humility and true passion to do something for his country. #delhipolice #दिल्ली_पुलिस