Featured book on Jail

LANGUAGE AND PRINCIPLES OF ONLINE NEWS WRITING

Aug 12, 2008

पीएम की बेटी

पीएम की बेटी ने
किताब लिखी है।
वो जो पिछली गली में रहती है
उसने खोल ली है अब सूट सिलने की दुकान
और वो जो रोज बस में मिलती है
उसने जेएनयू में एमफिल में पा लिया है एडमिशन।
पिता हलवाई हैं और
उनकी आंखों में अब खिल आई है चमक।

बेटियां गढ़ती ही हैं।
पथरीली पगडंडियां
उन्हे भटकने कहां देंगीं!
पांव में किसी ब्रांड का जूता होगा
तभी तो मचाएंगीं हंगामा बेवजह।
बिना जूतों के चलने वाली ये लड़कियां
अपने फटे दुपट्टे कब सी लेती हैं
और कब पी लेती हैं
दर्द का जहर
खबर नहीं होती।

ये लड़कियां बड़ी आगे चली जाती हैं।

ये लड़कियां चाहे पीएम की हों
या पूरनचंद हलवाई की
ये खिलती ही तब हैं
जब जमाना इन्हे कूड़ेदान के पास फेंक आता है
ये शगुन है
कि आने वाली है गुड न्यूज।

3 comments:

विजयशंकर चतुर्वेदी said...

achchhi kavita.. aakhiree do lainon kee jaroorat naheen lag rahee hai, vaise aap khud-mukhtaar hain. dhanyavaad!

kripaya yah link bhi denkhen-

http://kabaadkhaana.blogspot.com/search/label/%E0%A4%B5%E0%A4%BF%E0%A4%9C%E0%A4%AF%E0%A4%B6%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%B0%20%E0%A4%9A%E0%A4%A4%E0%A5%81%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%A6%E0%A5%80

bhuvnesh sharma said...

पढ़कर लगा...ऐसे भी सोचा जा सकता है
अच्‍छी कविता

Udan Tashtari said...

बहुत गहरी हृदय स्पर्शी रचना.