Featured book on Jail

LANGUAGE AND PRINCIPLES OF ONLINE NEWS WRITING

Dec 6, 2011

औरत

सड़क किनारे खड़ी औरत कभी अकेले नहीं होती उसका साया होती है मजबूरी आंचल के दुख मन में छिपे बहुत से रहस्य औरत अकेली होकर भी कहीं अकेली नहीं होती सींचे हुए परिवार की यादें सूखे बहुत से पत्ते छीने गए सुख छीली गई आत्मा सब कुछ होता है ठगी गई औरत के साथ औरत के पास अपने बहुत से सच होते हैं उसके नमक होते शुरीर में घुले हुए किसी से संवाद नहीं होता समय के आगे थकी इस औरत का सहारे की तलाश में मरूस्थल में मटकी लिए चलती यह औरत सांस भी डर कर लेती है फिर भी जरूरत के तमाम पलों में अपनी होती है

7 comments:

Navin rangiyal said...

उसके नमक होते हैं शरीर में घुले हुए ... बहुत सुन्दर है कविता... , औरत के सवालों और जवाबों दोनों के साथ ... इसलिए कुछ कहना मुश्किल है.

अविनाश वाचस्पति said...

बोले तो बिंदास
पर इससे राह खुलें
नए विचारों की
माफिक बने कुछ
अच्‍छा होने लगे
मन प्रसन्‍न होगा
पर आस बनी रहेगी
विश्‍वास जुटा रहेगा
जिसने लुटना है
जिसने लूटना है
वह भी जारी रहेगा
इस पर चाहिए विराम।

sudhanshu chouhan said...

उम्दा... कविता....

सुभाष नीरव said...

वर्तिका जी,बहुत सच्चाई लिए हुए है आपकी यह कविता ! सच, औरत कभी अकेली नहीं होती…

sunil said...

very nice thoughts.........

Betuke Khyal said...

औरत का इतना बेचारा सा, मजबूर सा चित्रण ठीक नहीं... हमारा समाज तब तक औरत को उसकी मर्यादित जगह नहीं देगा जब तक वो ख़ुद को मजबूर समझेगी... आपकी कविता शैली अच्छी है, जैसा कि पहले की कुछ कविताओं से जान पड़ा ... लिखते रहिये ... आप उम्दा लिखती हैं

नंद भारद्वाज said...

"औरत के पास / अपने बहुत से सच होते हैं /
उसके नमक होते शुरीर में घुले हुए" बहुत अच्छी अभिव्यक्ति है, वर्तिका। औरत के आत्मिक संघर्ष को आपने बेहतर शब्द दिये हैं।