जनसत्ता: 17 जुलाई, 2021
हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में सज़ा काट रहे ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार ने जेल के अपने सेल में एक टीवी सेट की मांग की है। सुरक्षा कारणों से सुशील कुमार को जेल की बैरक में रखने के बजाय एक अलग सेल में रखा गया है। इस सेल में उसके पास टीवी सेट नहीं है। ऐसे में जेल में समय काटना उसे मुश्किल लग रहा है, इसलिए उसने जेल प्रशासन को चिट्ठी लिखकर अपने लिए टीवी सेट मुहैया कराने का निवेदन किया है। जनसत्ता के संपादकीय पृष्ठ में छपे इस लेख में मैंने जेल में टीवी की जरूरत से परे जेल रेडियो की बात भी की है। हरियाणा की जेलों में रेडियो लाने का काम तिनका तिनका ने किया है। यह प्रयोग पूरी तरह से सफल रहा है।
Story on the website: https://tinkatinka.org/wp-content/uploads/2021/07/2021-July-17-Sushil-Kunar-TV-Radio.png
1 comment:
It is really innovative approach which ensures growth in terms of knowledge of and creativity among the prisoners. Tinka Tinka work has been really amazing and their so many efforts in this direction have finnaly showed efforts with many talents coming up. #vartikananda #tinkatinka #tinkatinkaprisonreforms #prisonradio #jail #prison #jailradio
Post a Comment