Featured book on Jail

Citizen Journalism

Oct 15, 2025

Vartika Nanda Poetry

 अजब संयोग है या दुर्योग

छूटी हुई प्रार्थनाएं याद आती हैं

तीर्थों में छोड़ आई थी उन्हें

लगा था – वे सुरक्षित रहेंगी और अपनी उम्र पा लेंगी

पानी पर लकीरें ही थीं

किसी की याद में आ गई हिचकियां

कोई थपकी ही थी किसी और छोर की

प्रार्थनाएं सच हों, यह अनिवार्य कहां

फिर भी फरेब की चोट से

टूट चुकी लकीरें भी

खुद में समाए रखती हैं – प्रार्थनाएं। 


No comments: