11 मार्च, 2023- ग्वालियर- यह खिलखिलाते चेहरे ग्वालियर के बिटिया उत्सव का हिस्सा बने। मध्य प्रदेश के महिला और बाल विकास मंत्रालय के आयोजित इस समारोह को श्री सुरेश तोमर ने अपनी मेहनत से सार्थक बनाया। इस बहाने मुझे भी मेहनत और ऊर्जा से लबरेज कुछ बेहतरीन महिलाओं और पुरुषों से मिलने का यादगार मौका मिला। मेरा और अणुशक्ति सिंह का पहला सत्र था। वार्ता बेहद दिलचस्प रही।
तिनका तिनका की जेल यात्रा पर चर्चा हुई और तिनका तिनका मध्य प्रदेश को लेकर अलग -अलग जेलों में जो प्रयोग किए गए हैं, उस पर भी मैंने कुछेक बातें कहीं।
हां, यह जोड़ दूं कि इस मौके पर जाहिर तौर पर तिनका तिनका मध्य प्रदेश (भारत की जेलों पर कॉफी टेबल बुक का जिक्र भी शामिल रहा और तिनका तिनका जेल का भी।
पहली बार किसी समारोह में तीन लोगों की याद को इस तरह से मुख द्वार पर देखा- इनमें एपीएस चौहान, कमला भसीन और केजी त्रिवेदी थे।
आयोजन की तैयारी पूरे मन से की गई थी। इसी ने इसे सफल बनाया
No comments:
Post a Comment