Featured book on Jail

Writing for TV News: Class Assignment: Batch of 2027-28

Apr 18, 2023

April 18, 2023: तिनका तिनका जेल

मेरे जन्मदिन पर स्नेह कामनाएं देने और हमेशा दुआओं से झोली भरने वाले सभी वरिष्ठों- साथियों का मन से आभार। सोशल मीडिया के यह प्लेटफार्म दूरियों के फासले कम कर देते हैं। नव वेला की शुरुआत जेलों के लिए अपने संकल्पों के साथ ही कर रही हूं। तिनका तिनका की सांसों में जेल है। इस बार इन सांसों को इस बात का सुकून मिला कि एक जेल में महिला बंदिनियों को अपनी नई पहचान मिल सकी है। जन्मदिन साकार हुआ। 

यह तस्वीर #तिनकातिनकामध्यप्रदेश के सृजनकर्म की साक्षी है और मुझे बहुत प्रिय है। 

No comments: