Featured book on Jail

LANGUAGE AND PRINCIPLES OF ONLINE NEWS WRITING

Apr 11, 2023

Tinka Jail Radio in District Jail, Sonipat is providing inmates a stable platform for education, art, spiritual learning, leading them towards reformation

April 9, 2023: A visit to District Jail, Sonipat (Haryana) to evaluate progress of Tinka Jail Radio 

जेल में रेडियो बंदियों को रौशनी देगा। उनमें शिक्षा पाने की उत्सुकता को सींचेगा। उनकी कलात्मकता को निखारेगा। इसी मंशा के साथ 2020 में हरियाणा में तिनका जेल रेडियो की नींव रखी गई थी। उसका असर अब दिखने लगा है। कल जिला जेल, सोनीपत में थी। बीज को एक वृक्ष के तौर पर पल्लवित होते देख रही हूं। जेल के सुपरिटेंडेंट श्री राजेंद्र कुमार और असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट किशोरी लाल जी ने जेल को नया चेहरा दे दिया है। जेल रेडियो के कमरे में खड़े होकर एक नई शक्ति महसूस होती है।  ईश्वर की अनुकंपा है कि जेल की इन सलाखोंं में अब शिक्षा और संगीत के लिए जेल का रेडियो बड़ी भूमिका निभा रहा है। 


April 10, 2023: आज यह खबर तीन अखबारों में प्रमुखता से छपी है। इन पत्रकार साथियों का आभार। नंदकिशोर भारद्वाज: ब्यूरो चीफ, दैनिक जागरण, सोनीपत/ रविंद्र कौशिक: ब्यूरो चीफ, अमर उजाला, सोनीपत/ हरेंद्र रापड़िया़: जिला प्रभारी संवाददाता, दैनिक ट्रिब्यून, सोनीपत



No comments: