तिनका तिनका तिहाड़ के 10 साल: देशभर की जेलों के क्या हैं हालात ? | Samwaad
Updated : 16 May 2023 03:01 PM (IST)
एबीपी लाइव पॉडकास्ट के कार्यक्रम 'संवाद' पर आज हमारे साथ जेल सुधारक और तिनका-तिनका की संस्थापक वर्तिका नंदा जी हैं. तिनका-तिनका तिहाड़ के 10 साल पूरे हो गए हैं. तिनका-तिनका ने देश की जेलों बंद कैदियों के अंदर एक उम्मीद की अलख जगाई. उनके जीवन में बदलाव आया. बीते 10 सालों में जेल में क्या कुछ सुधार हुआ और मौजूद जेलों कि क्या हालत है, इस पर आइये वर्तिका नंदा जी से पूरी चर्चा सुनते हैं.
Additional Links:
1 comment:
संवाद ने तिनका तिनका तिहार के १० साल पर विचार कर साबित कर दिया की वर्ष गाँठ केवल व्यक्ति की नहीं होती , सोच और काम की भी होती है। तिनका तिनका तिहार एक किताब ही नहीं विचार धारा भी है। एक ऐसा विश्वास जिसके बल पर तिनका तिनका कदम आगे बढ़ा रहा है। तिनका तिनका की कोशिश बंदियों के मनोबल को सशक्त करना, आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। हालत की बात करें तो ज्यादा बदलाव नहीं आया ह। । जरूरत है सरकार के सहयोग की।
Post a Comment