कार्यक्रम की अध्यक्षता कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि, रायपुर के माननीय कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा करेंगें तथा मुख्यअतिथि के रूप में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विवि, भोपाल के माननीय कुलपति प्रो.केजी सुरेश उपस्थित रहेगें। चर्चा में प्रो.कृपाशंकर चौबे(विभागाध्यक्षः पत्रकारिता, महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विवि, वर्धा) डा.वर्तिका नंदा( विभागाध्यक्ष- पत्रकारिता, लेडी श्री राम कालेज, दिल्ली),श्री कमलेश कमल( संपादक- राष्ट्रवाक) शामिल होंगें।
***
प्रो. संजय द्विवेदी की सद्य प्रकाशित पुस्तक
‘भारतबोध का नया समय’
पर ऑनलाइन परिचर्चा
कार्यक्रम विवरण
बसंत पंचमी, 5 फ़रवरी, 2022
समय: सायंकाल 5.00 से 6.30 बजे
***
1. कार्यक्रम संचालक श्रीमती विष्णुप्रिया पाण्डेय द्वारा कार्यक्रम एवं अतिथि परिचय: 5.00 बजे
2. पुस्तक परिचय—लेखक प्रो. संजय द्विवेदी: 5.05 बजे
3. संबोधन: श्री कमलेश कमल, संपादक, राष्ट्रवाक्: 5.12 बजे
4. संबोधन: डॉ. वर्तिका नंदा, प्राध्यापक, लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली: 5.22 बजे
5. संबोधन: प्रो. कृपाशंकर चौबे, विभागाध्यक्ष, पत्रकारिता, महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा, महाराष्ट्र: 5.37 बजे
6. मुख्य अतिथि संबोधन: प्रो. के. जी. सुरेश, कुलपति, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल, मध्य प्रदेश: 5.52 बजे
7. अध्यक्षीय संबोधन: प्रो. बल्देव भाई शर्मा, कुलपति, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं
जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर, छत्तीसगढ़: 6.07 बजे
8. धन्यवाद: श्री जतिन भारद्वाज, यश पब्लिकेशंस, नई दिल्ली: 6.25 बजे
***
No comments:
Post a Comment