Featured book on Jail

SOURCES OF NEWS.: UNIT 1

Oct 27, 2022

Documenting audio visual heritage of prisons: Tinka Tinka Foundation launches a new initiative

On the occasion of World Day of Audio Visual Heritage on 27th October, Tinka Tinka Foundation has launched a new segment- Tinka Tinka Prison Bytes- for the preservation of Audio Visual documents pertaining to jails. This segment will preserve and document jail voices, activities and contributions in the audio-visual format. It will also promote inter-jail podcast programmes, encouraging inmates towards art and creativity, further leading to reformation. 

Founded by India’s leading prison reformer, Dr. Vartika Nanda, Tinka Tinka Foundation has been engaged in bringing positive change in prisons. Foundation has launched prison radio in the jails of Haryana and District Jail, Agra. Tinka Tinka Prison Reforms, a YouTube channel by Tinka Tinka is the only channel in India that is dedicated to prison reforms. Today, Tinka Tinka Prison Bytes has been launched under the banner of Tinka Tinka Prison Research Cell (established in 2021) devoted to prison related research.  Foundation has also published 3 books on prison reforms that are considered to be an authentic version of prison life.

Tinka Tinka Foundation also gives Tinka Tinka India Awards and Tinka Tinka Bandini Awards at the national level to inmates and jail staff doing an extraordinary contribution to jails. These annual awards were launched in 2015 and are the only awards given to inmates and the staff.

The World Day for Audiovisual Heritage is observed globally on 27 October every year. The day was chosen by UNESCO to raise awareness of the significance and preservation risks of recorded sound and audiovisual documents. The theme of the World Day for Audiovisual Heritage 2020: “Your Window to the World”.

(This segment is part of Tinka Tinka Prison Research Cell) 

------------------------------------  

27 October 

जेल और विरासत: जेलों की ऑडियो-विजुअल विरासत का दस्तावेजीकरण: तिनका तिनका फाउंडेशन ने की एक नई पहल की शरुआत

27 अक्टूबर को विश्व ऑडियो-विजुअल विरासत दिवस के अवसर पर तिनका तिनका फाउंडेशन ने जेलों से संबंधित ऑडियो विजुअल दस्तावेजों के संरक्षण के लिए एक नई सीरीज- तिनका तिनका  प्रिजन बाइट्स को लॉन्च किया. यह सीरीज जेल की आवाजों, गतिविधियों और योगदान को ऑडियो-विजुअल प्रारूप में संरक्षित और दस्तावेज करेगी. इस सीरीज के माध्यम से जेल के पॉडकास्ट कार्यक्रमों को भी बढ़ावा मिलेगा . साथ ही कला और रचनात्मकता के प्रति कैदियों को प्रोत्साहित भी करेगी, जिससे उनमें सुधार भी आ सके. 

भारत की अग्रणी जेल सुधारक डॉ. वर्तिका नन्दा द्वारा स्थापित तिनका तिनका फाउंडेशन जेलों में सकारात्मक बदलाव लाने में लगातार लगा हुआ है. फाउंडेशन ने हरियाणा और जिला जेल, आगरा की जेलों में जेल रेडियो लॉन्च किया है. तिनका तिनका का यूट्यूब चैनल- तिनका तिनका प्रिजन रिफॉर्म्स, भारत में एकमात्र यूट्यूब चैनल है, जो जेल सुधारों के लिए समर्पित है. आज तिनका तिनका प्रिजन रिसर्च सेल (2021 में स्थापित) के बैनर तले तिनका तिनका प्रिजन बाइट्स का शुभारंभ किया गया है, जो जेल संबंधी अनुसंधान को समर्पित है. फाउंडेशन ने जेल सुधारों पर 3 पुस्तकें भी प्रकाशित की हैं, जिन्हें जेल जीवन का एक प्रामाणिक दस्तावेज माना जाता है.

तिनका तिनका फाउंडेशन जेलों में असाधारण योगदान करने वाले कैदियों और जेल कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्तर पर तिनका तिनका इंडिया अवॉर्ड्स और तिनका तिनका बंदिनी अवॉर्ड भी देता है. यह वार्षिक पुरस्कार 2015 में शुरू किए गए थे और यह कैदियों और कर्मचारियों को दिए जाने वाले एकमात्र पुरस्कार हैं.

गौरतलब है कि ऑडियो-विजुअल विरासत के लिए विश्व दिवस हर साल 27 अक्टूबर को विश्व स्तर पर मनाया जाता है. यूनेस्को द्वारा इस दिन को चुना गया था. ऑडियो-विजुअल हेरिटेज 2020 के लिए विश्व दिवस का विषय: "आपकी खिड़की दुनिया के लिए" था.

(यह सीरीज तिनका तिनका जेल अनुसंधान प्रकोष्ठ का हिस्सा है)

------------------------------------  


------------------------------------  

No comments: