Center for Indian Languages- School of Language,
Literature and Culture Studies (Jawahar Lal Nehru University) organized a panel
discussion on the occasion of the International Translation Day. (30
September, 2019) on Journalism and Translation.
This panel discussion comprised of Dr. Vartika Nanda (media educator and prison reformer) and Suryanath Singh (Assistant Editor, Jansatta)
वक्ता के तौर पर वर्तिका नन्दा ने रेडियो का अनुवाद की दुनिया में योगदान खास तौर पर रेखांकित किया। महज
9 रेडियो स्टेशन वाला आकाशवाणी आज
260 से ज्यादा रेडियो स्टेशन की संपदा संजोये है।
23 भाषाओं और
146 बोलियों में नियमित तौर पर कार्यक्रमों को प्रसारित कर आकाशवाणी ने निश्चित तौर पर अनुवाद की परंपरा और भाषाओं की अस्मिता को बनाए रखा है। अनुवाद से जुड़ी लोकोक्तियों,
हावरों,
वर्तनी और उन्हें निभाते हुए अनुवाद धर्म पर भी खूब चर्चा की गई।
No comments:
Post a Comment