Featured book on Jail

Writing for TV News: Class Assignment: Batch of 2027-28

Mar 3, 2023

जेलें 'तिनका-तिनका' का अहम हिस्सा, इस पर समाज का एक बड़ा हिस्सा बोलता है झूठ | संवाद

आप सुन रहे हैं संवाद राजेश कुमार के साथ।आज हमारे साथ एबीपी लाइव पॉडकास्ट में तिनका-तिनका की संस्थापक और लेडी श्रीराम कॉलेज में पत्रकारिता विभागाध्यक्ष वर्तिका नन्दा जी हैं. तिनका तिनका के जरिए देशभर की जेलों में कैदियों की जिंदगी में क्रांतिकारी बदलाव में करने और जेलों के अंदर महिला कैदियों और बच्चों की स्थिति पर सरकार और कोर्ट का ध्यान दिलाने में वर्तिका नन्दा की अहम भूमिका रही है. उनसे बात करेंगे कि किस तरह कैदियों की जिंदगी में तिनका-तिनका रंग भर रहा है और किस तरह के और सुधार की जरूरत है. आइये सुनते हैं वर्तिका नंदा से चर्चा. 

Listen: Listen To The Concept Of Jail Radio, Tinka Tinka By Vartika Nanda In Samwaad | जेलें 'तिनका-तिनका' का अहम हिस्सा, इस पर समाज का एक बड़ा हिस्सा बोलता है झूठ | संवाद (abplive.com)

Courtesy: ABP Live

No comments: