Apr 22, 2024

Vartika Nanda Travelogue: Bhopal to Bhimbetka: 20 April, 2024

 ।।। Bhopal to Bhimbetka ।।।

एक शहर जो हैरान करता है। भोपाल वही शहर है। इस बार इस शहर से लगे भीमबेतका को दैखा और अब तक मेरी हैरानी चरम पर है।

The Bhimbetka rock shelters are an archaeological site in central India. Cave paintings dating back to approximately 30,000 years. Rock shelters that were home to humans, millennia ago. And a rich flora and fauna surrounding these, indeed, make Bhimbetka a gift to us from our earliest ancestors. The Rock Shelters of Bhimbetka has the oldest-known rock art in India, as well as is one of the largest prehistoric complexes to be seen. @mptourism @mptourism_ @cmmadhyapradesh @cm_._madhya_._pradesh_._ 

#VartikaNandaTravelogue 

Gratitude: Manoj Dwivedi जी . एक शहर जो हैरान करता है- यह शीर्षक Ashok Manwani जी से संवाद के आधार पर। आभार गिरिजाशंकर जी, डॉ. बालकृष्ण वैद्य और मीडिया के वे तमाम साथी जिनसे सुखद वार्ता ने यात्रा को रोमोांचक बनाया. Madhya Pradesh Tourism  Madhya Pradesh Tourism

.......
भीमबेटका विश्व का अनोखा शैल चित्र कला का स्थल है। भीमबेटका से सांची 100 किलोमीटर का बेल्ट संभवत: था विश्व का सबसे बड़ा रॉक आर्ट बेल्ट होगा। यह दोनों स्थान रायसेन जिले में ही हैं। एक समय यह शैल चित्र उस युग की दीवारों के कैलेंडर रहे होंगे। इंटीरियर डेकोरेशन में इनका उपयोग किया गया होगा। यह उस दौर के मनुष्य के सौंदर्य बोध का परिचायक भी हैं। भीमबेटका को एक योगी ने खोजा। उनका नाम विष्णु श्रीधर वाकणकर था।वे फक्कड़ स्वभाव के थे। अपने कार्य में तल्लीन रहने वाले। मस्त मौला व्यक्तित्व के पुरातत्व विद वाकणकर जी भोपाल से नागपुर जाने वाली रेल से सफर कर रहे थे। जब ओबैदुल्लागंज के कुछ आगे रेल लाइन पर रेल किसी तकनीकी कारण से भीमबेटका के पास रूकी तो जिज्ञासा वश उन चट्टानों को निहारते वाकणकर जी ने अपनी यात्रा स्थगित की। वे अपना झूला टांग कर वहीं उतर गए। कई माह अध्ययन अनुसंधान किया। बाद में यह स्थान एक विश्व विख्यात राक आर्ट स्थल के रूप में जाना गया। अशोक मनवानी





21 April, 2024: Public Relations Society of India, Bhopal, Madhya Pradesh: PR Day

21 April, 2024 

Public Relations society of India, Bhopal, organised a special program on the occasion of National Public Relations Day.

19 women journalists were given awards for their extraordinary work in public relations.  Additional Director of Public Relations Department GS Wadhwa received Lok Sampark Samman. In all, 19 women journalists, TV anchors and public relations professionals received Achala-Udita Samman.

The awards were given by Shri Girija Shankar, Senior journalist and Political Analyst, Padmashree Vaidya Dr. Balendu Prakash and Dr. Vartika Nanda, Head, Department of Journalism, Lady Shri Ram College, Delhi University. The three guests delivered elaborate lectures on Sanatan Mulya Aur Ubharta Bharat: Jansampark ke Pariprekshya mein ( Sanatan Values and Developing India : The role of public relations) at Gauranjani auditorium of Rabindra Bhawan. 

We should pay attention to our historical heritage and also be concerned about the problems of the deprived sections of the society,” said Dr. Vartika Nanda. She also coined a new verse, saying “PR should be associated with pyaar (love). Love towards mankind is the best form of PR.”

The ceremony was organised under the leadership of Shri Manoj Dwivedi, President and Pankaj Mishra, Secretary PRSI. 


.....................................

।। Public Relations Society of India, Bhopal  ।।।

Today was a beautiful day. It presented to me a mix of positivity and wisdom. Public Relations Society of India, Bhopal organised the annual event on the occasion of National PR Day. 19 journalists were honoured for their extraordinary work.  Congratulations Manoj Dwivedi ji and his team for organising it so well.

आभार गिरिजा शंकर जी। आपकी विनम्रता हमेशा प्रभावित करती रहेगी। डॉक्टर बालेंदु जी से अथाह ज्ञान मिला। एक खास बात यह भी कि जिन प्रतिभाशाली युवतियों को सम्मानित किया गया, उनकी ऊर्जा और उनका काम बहुत सुंदर लगा। सबके लिए मंगलकामनाएं।

इस अवसर पर मुझे तिनका तिनका जेल रेडियो और किस्सा खाकी का- को लेकर भी बात रखने का सुअवसर मिला। यह भी कहा कि पीआर को प्यार से जोड़ दें तो कैसा रहे?  

(भोपाल से जुड़ी कई और तस्वीरें जल्द ही)

#bhopal #publicrelations #journalism #vartikananda

....................

प्रेल रिलीज:  हम भारतीयों को सनातन मूल्य हमारे ऋषि-मुनियों से मिले: डाॅ. वर्तिका नन्दा

पीआरएसआई ने राष्‍ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर अपर संचालक जनसंपर्क श्री जी.एस. वाधवा को किया लोक संपर्क सम्‍मान से अलंकृत

र‍वीन्‍द्र भवन में हुआ आयोजन, 19 महिला पत्रकारों को दिया अचला एवं उदिता अवार्ड

भोपाल 21 अप्रैल। सब सुखी हों, सब दुर्बलता से मुक्त हों, सब अच्छाई देखें, कोई दुःख का शिकार न हो। हम भारतीयों को ये मूल्य हमारे ऋषि-मुनियों से मिले हैं, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से दुनिया भर में संपूर्ण मानवता के लिए प्रार्थना की। यह उद्गार वरिष्‍ठ पत्रकार एवं लेडी श्रीराम कॉलेज नई दिल्‍ली पत्रकारिता विभाग की प्रमुख डॉ. वर्तिका नन्‍दा ने पब्लिक रिलेशंस सोसायटी ऑफ इंडिया के भोपाल चैप्‍टर द्वारा रविवार, 21 अप्रैल 2024 को राष्‍ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर रवीन्द्र भवन में आयोजित व्याख्यान में व्यक्त किए। उन्होंने ‘’सनातन मूल्‍य और उभरता भारत: जनसंपर्क के परिप्रेक्ष्‍य में’’ विषय पर विशेष व्‍याख्‍यान में कहा कि सनातन का मतलब सत्य से है, और सत्य ही शाश्वत है। उन्होंने भीम बैठिका का जिक्र करते हुए कहा कि हमें अपने ऐतिहासिक धरोंहरों पर भी ध्यान देना चाहिए, साथ ही समाज के वंचित लोगों की समस्याओं से भी सरोकार रखना होगा। उन्होंने इस दौरान शेरू और ’किस्सा खाकी का’ के माध्यम से अपनी बात रखते हुए दिल्ली पुलिस के साथ उनके वार्तालाप का भी जिक्र किया। इस अवसर पर विशेष अतिथि पद्मश्री वैद्य डॉ. बालेन्‍द्र प्रकाश ने भी अपने विचार रखते हुए आयुर्वेद के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सनातन का मतलब बताते हुए कहा कि हमारा स्वभाव हमारी प्रकृति ही सनातन है, यही सत्य भी है। कार्यक्रम में वरिष्‍ठ पत्रकार व राजनीतिक विशलेषक श्री गिरिजा शंकर ने भी सभी को शुभकामनाएं देते हुए अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में पीआरएसआई भोपाल के अध्यक्ष श्री मनोज द्विवेदी ने स्वागत भाषण में संस्था के कार्यों के बारे में बताया साथ ही उन्होंने पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजीत पाठक के संदेश को भी पढ़कर सुनाया।

कार्यक्रम के दूसरे चरण में जनसंपर्क विभाग के अपर संचालक श्री जी.एस.वाधवा को लोक संपर्क सम्‍मान सहित 19 महिला पत्रकार व संचारकर्मियों को अचला एवं उदिता अवार्ड से सम्मानित किया गया। 

पीआरएसआई भोपाल चैप्‍टर के अध्‍यक्ष श्री मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया है कि मध्‍यप्रदेश के पत्रकारिता मीडिया, टी.वी. मीडिया और कार्पोरेट मीडिया में कार्यरत चुनिंदा महिला पत्रकारों, टी.वी. एंकरों और जनसंपर्क प्रोफेशनल्‍स को स्व. पुष्पेंद्रपाल सिंह जी की स्मृति में अचला और उदिता सम्‍मान सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में नुपूर चतुर्वेदी, सोनल भारद्वाज, शुभ्रा सिंह, वृंदा प्रधान, रानी रैकवार, फरीदा खान, प्रीति द्विवेदी, प्रियदर्शिनी सिंह, सृष्टि दीक्षित, शैलजा पुरोहित, रसिका पाण्‍डेय, योगिता यादव, मनीषा त्रिपाठी, प्राची मेहरा, देवांशी शर्मा, चित्रांशी सक्‍सेना, ऐश्‍वर्या श्रीवास्‍तव, अवंतिका श्रीवास्‍तव एवं अंजलि सिंह शामिल हैं। 

कार्यक्रम में पीआरएसआई के सचिव पंकज मिश्रा, कोषाध्यक्ष केके शुक्ला, माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विवि के रजिस्ट्रार अविनाश वाजपेयी, प्रकाश साकल्ले, विजय बोंद्रिया, दिनेश शुक्ला, सहित बड़ी संख्या में पत्रकार, मीडियाकर्मी व जनसामान्य उपस्थित थे। अंत में एमसीयू के रजिस्ट्रार अविनाश वाजपेयी ने आभार व्यक्त किया। 

मनोज द्विवेदी 

अध्‍यक्ष, पीआरएसआई, भोपाल



























In Press:






























Links:

PRSI Website:  National Public Relations Day – Bhopal Chapter – Public Relations Society of India (prsi.org.in)

र‍वीन्‍द्र भवन में हुआ आयोजन, 19 महिला पत्रकारों को दिया अचला एवं उदिता अवार्डllपीआरएसआई ने राष्‍ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर अपर संचालक जनसंपर्क श्री जी.एस. वाधवा को किया लोक संपर्क सम्‍मान से अलंकृत - CANON TIMES

UPSC Exams 2023: CM Mohan Yadav Fetes Students Selected For Civil Services (freepressjournal.in)

राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर रवीन्द्र भवन में हुआ आयोजन, डॉ. वर्तिका नन्दा बोले- हम भारतीयों को सनातन मूल्य हमारे ऋषि-मुनियों से मिले | The Informative Observer (theiobserver.com)


https://www.dinbandhunews.com/view/624/22-april-2024