Moderation: Professor Himanshu Rai, Director, IIM, Indore
Panelists: Nitishwar Kumar, IAS(Additional Secretary, Ministry of Women and Child Welfare, Government of India), Jai Prakash Pandey ( Journalist, Sahitya Tak, India Today Group) and Professor (Dr.) Vartika Nanda.
इस चर्चा में भारत सरकार के एडीशनल सेक्रेटरी श्री नीतीश्वर कुमार, टीवी टुडे/इंडिया टुडे ग्रुप के संपादक श्री जयप्रकाश पांडेय और दिल्ली विश्वविद्यालय के लेडी श्री राम कॉलेज की प्रो. वर्तिका नंदा ने विचार साझा किए। चर्चा में यह भी सामने आया कि किस प्रकार सोशल मीडिया ने हिंदी को नई ऊर्जा दी है और वैश्विक मंचों तक पहुँचाने का माध्यम बना है। भाषा की गरिमा बनाए रखते हुए उसे सरल और प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। पूरे संवाद का अनुभव अत्यंत प्रेरणादायक और उत्साहवर्धक रहा, जिसने हिंदी पत्रकारिता के भविष्य को लेकर आशा और विश्वास दोनों को मजबूत किया।
यह कार्यक्रम आईआईएम इंदौर में हिंदी भाषा के गौरव और उसके प्रसार के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हम सभी भारतीय भाषाओं को संरक्षित और प्रोत्साहित करने के लिए समर्पित हैं।
x
No comments:
Post a Comment